Shradha Murder Case जैसा एक और हत्याकांड कहाँ हुआ : Delhi | Trilokpuri | Pandav Nagar | Hindi News
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और मर्डर केस सामने आया। राजधानी के त्रिलोकपुरी इलाक़े में रहने वाले अंजन दास नाम के शख़्स को जान से मारने का आरोप उनकी पत्नी और बेटे पर लगा। पुलिस के मुताबिक़, पत्नी और बेटे ने मिलकर अंजन दास की 6 महीने पहले जान ले ली थी.
