ऑटो पर लिखे केजरीवाल के वादे ड्राइवर बोला- कोई वादा पूरा नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग तरीके से लोग चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं जनता भी अब कुछ अलग तरीके से ही प्रचार पर आ गई है. दिल्ली में एक ऐसा ऑटो नजर आया जिस पर अरविंद केजरीवाल के वादों को लेकर कई सारी चीज लिखी थी. जब ऑटो वाले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका नाम खजान सिंह है और वह हर्ष विहार में रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने ऑटो पर वह सारी चीज लिखी हैं, जो वादे करके अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता में आए थे. उन्होंने कहा था जमुना की सफाई करेंगे, घोटाले कम करेंगे, शराब माफिया खत्म करेंगे, जन लोकपाल लाएंगे और दिल्ली में मुफ्त वाईफाई देंगे. यह सारी चीज उन्होंने अपने ऑटो पर लिखी और इसके नीचे लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे किए हैं. इस बार भगवा लहराने वाला है और हम सनातनी हैं. इसीलिए अपने ऑटो पर श्री राम की पताका भी लगाते हैं. हमें अरविंद केजरीवाल पर कोई यकीन नहीं है. उन्होंने सिर्फ लोगों को उल्लू बनाने का काम किया है.

ऑटो पर लिखे केजरीवाल के वादे ड्राइवर बोला- कोई वादा पूरा नहीं