US से लौटे भारतीयों की कहानी रूला देगी बोले- हम तो झूठ के शिकार हुए
अमेरिका से लौटाए गए भारतीय से न्यूज18 की टीम ने बात की. उससे पहले बता दें कि अमेरिका ने पहली बार नहीं है जब भारतीयों को लौटाया है. 2009 में पहली बार 709 भारतीयों को लौटाया था. उसके बाद से लगातार भारतीयों को वापस भेजा है. वहीं, 2025 में भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद से बवाल मचा हुआ है. इस वीडियो में न्यूज18 की टीम ने अमेरिका से वापस लौटाए गए भारतीयों की दर्द भरी कहानी रुला देगी.
![US से लौटे भारतीयों की कहानी रूला देगी बोले- हम तो झूठ के शिकार हुए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/indiandeportedbyusaimage-2025-02-5aea448b2327cee7b48baa7e3634a671-3x2.jpg)