पाकिस्तान जुबान संभाल! PAK मंत्री की बकवास पर भड़के अमेरिकी सांसद देखें वीडियो

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान पर अब अमेरिका से तीखी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिम के लिए तीन दशकों तक गंदा काम किया. इस पर रिपब्लिकन सांसद और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रिच मैककॉर्मिक भड़क गए. उन्होंने दो टूक कहा, इस बात ने मुझे गुस्से में ला दिया है. मत कहो कि पाकिस्तान ने अमेरिका के लिए कोई गंदा काम किया. अगर कह रहे हो तो सबूत दो, बहुत सावधानी से बोलो क्योंकि अब तुम अमेरिका की नीयत पर सवाल उठा रहे हो. तुम कह रहे हो कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान भारत में गंदा काम करे? शर्म आनी चाहिए ऐसा सोचने पर. ये आरोप ना सिर्फ बकवास हैं बल्कि बेहद घटिया हैं. अमेरिका की मंशा पर इस तरह उंगली उठाना निंदनीय है. देखें वीडियो

पाकिस्तान जुबान संभाल! PAK मंत्री की बकवास पर भड़के अमेरिकी सांसद देखें वीडियो