हंगरी में ट्रंप-पुतिन का आमना-सामना! देखिए मुलाकात से पहले की Inside Story

रूस-यूक्रेन युद्ध लंबे समय से चल रहा है और हाल ही में ट्रंप और पुतिन की बातचीत ने इस मुद्दे को और जटिल बना दिया है. ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर रूस युद्ध नहीं रोकता तो अमेरिका यूक्रेन को टॉम हॉक्स मिसाइल सौंपेगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति है.

हंगरी में ट्रंप-पुतिन का आमना-सामना! देखिए मुलाकात से पहले की Inside Story