आज की बड़ी खबरें: बिहार में अफसरों पर गाज आंध्र में मंदिर हादसा राजस्थान के चुनावी कानून में बदलाव

देशभर की बड़ी खबरें: बिहार में अफसरों पर गाज, आंध्र में मंदिर हादसा, राजस्थान में चुनावी कानून में बदलावमोकामा हत्याकांड में चार पुलिस अफसरों पर कार्रवाईबिहार के मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. चार पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है. आयोग ने एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया, जबकि पटना ग्रामीण एसपी और एसडीओ का तबादला कर दिया गया है. गुरुवार को मोकामा में दुलारचंद की हत्या हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैला था.महिला रोजगार योजना पर सियासी घमासानमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजना पर सियासी संग्राम तेज हो गया है. आरजेडी ने चुनाव आयोग से स्कीम पर रोक लगाने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘क्या चुनाव आयोग मर चुका है?’ नीतीश कुमार ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि महिलाओं को ₹10,000 लौटाने की जरूरत नहीं है.बीजेपी सांसद रवि किशन को धमकीभाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्हें धमकी मिली है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘जो लोग मेरी आवाज दबाना चाहते हैं, वे जान लें कि मैं बिहार फिर आऊंगा.’ धमकी भरा फोन आरा से आया बताया जा रहा है.मनोज तिवारी पर हमले की कोशिशबक्सर के डुमरांव में भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर रोड शो के दौरान हमले की कोशिश हुई. उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रचार रोकने की साजिश की.नीतीश कुमार का बिहारवासियों के नाम संदेशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को वीडियो संदेश दिया. 4 मिनट के संदेश में उन्होंने कहा कि ‘अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है.’ इससे पहले महागठबंधन ने उन पर फोटोशूट का आरोप लगाया था.आंध्र प्रदेश में मंदिर हादसाआंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसा एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हुआ.छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का रजत महोत्सव कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया और 14,260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.राजस्थान में चुनावी कानून में बदलावराजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब दो से ज्यादा बच्चों वाले भी निकाय चुनाव लड़ सकेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार हिंदुओं की आबादी बढ़ाने के लिए कानून बदल रही है.

आज की बड़ी खबरें: बिहार में अफसरों पर गाज आंध्र में मंदिर हादसा राजस्थान के चुनावी कानून में बदलाव