Aaj Ki 10 Badi Khabren: नेपाल से भागे 6 कैदियों को SSB ने पकड़ा बिहार को PM मोदी का करोड़ों की सौगा

Morning Top 10 Bulletin: नमस्कार, गुड मॉर्निंग, आपका बहुत स्वागत है. आज की बड़ी खबरों से दिन की शुरुआत करते हैं. गुजरात के सूरत के निजी अस्पताल का सीसीटीवी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें मरीज के कुछ परिजन डॉक्टर पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इधर राजस्थान के उदयपुर में सोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की वीसी सुनीता मिश्रा औरंगजेब पर बयान देकर विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने कॉलेज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि औरंगजेब कुशल प्रशासक था. अभी उनके खिलाफ विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, कुलपति को बर्खास्त करने की मांग हो रही है. इधर, सोमवार को पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया में 40,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने बिहार में राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोला है.

Aaj Ki 10 Badi Khabren: नेपाल से भागे 6 कैदियों को SSB ने पकड़ा बिहार को PM मोदी का करोड़ों की सौगा