हमारे भी फेफड़े हैं संसद परिसर में सिगरेट पी रहे थे सौगत राय गिर्राज सिंह-गजेंद्र शेखावत ने टोका
हमारे भी फेफड़े हैं संसद परिसर में सिगरेट पी रहे थे सौगत राय गिर्राज सिंह-गजेंद्र शेखावत ने टोका
संसद परिसर में बुधवार को एक अनोखा घटनाक्रम चर्चा का केंद्र बन गया। सुबह लोकसभा के भीतर ई-सिगरेट का मुद्दा तब गरमा गया, जब भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने इसे सदन में उठाया। स्पीकर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज मंगवाया और मामले को हिदायत देकर खत्म कर दिया। लेकिन दोपहर में वातावरण फिर गर्म हो गया, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत संसद भवन से बाहर निकले। उसी वक्त टीएमसी सांसद सौगत रॉय परिसर में सिगरेट पीते दिखे। दोनों मंत्रियों ने यह नज़ारा देखते ही आपस में कुछ बातें कीं, जिसकी झलक वीडियो में भी दिखी। यह वीडियो अब पूरे संसद परिसर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सुबह ई-सिगरेट पर हुई बहस के बाद टीएमसी सांसद का सिगरेट पीते नजर आना राजनीतिक हलकों में नए सवाल खड़े कर रहा है।संसद परिसर में बुधवार को एक अनोखा घटनाक्रम चर्चा का केंद्र बन गया। सुबह लोकसभा के भीतर ई-सिगरेट का मुद्दा तब गरमा गया, जब भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने इसे सदन में उठाया। स्पीकर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज मंगवाया और मामले को हिदायत देकर खत्म कर दिया। लेकिन दोपहर में वातावरण फिर गर्म हो गया, जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत संसद भवन से बाहर निकले। उसी वक्त टीएमसी सांसद सौगत रॉय परिसर में सिगरेट पीते दिखे। दोनों मंत्रियों ने यह नज़ारा देखते ही आपस में कुछ बातें कीं, जिसकी झलक वीडियो में भी दिखी। यह वीडियो अब पूरे संसद परिसर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सुबह ई-सिगरेट पर हुई बहस के बाद टीएमसी सांसद का सिगरेट पीते नजर आना राजनीतिक हलकों में नए सवाल खड़े कर रहा है।