युद्धपोत INS माहे ने बढ़ाई भारत की समुद्री ताकत जानिए क्यों कहलाता है Silent Submarine Hunter
युद्धपोत INS माहे ने बढ़ाई भारत की समुद्री ताकत जानिए क्यों कहलाता है Silent Submarine Hunter
भारतीय नौसेना की ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है क्योंकि युद्धपोत आई एन एस माहे नौसेना में शामिल हो चुका है. आर्मी चीफ उपेंद्र दुवेदी द्वारा कमिशन किया गया यह युद्धपोत 80% स्वदेशी उपकरणों से लैस है, जो भारत की स्वदेशी ताकत को दर्शाता है. आई एन एस माहे को दुश्मन पनडुब्बियों को तलाशने, ट्रैक करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह 78 मीटर लंबा, 11 मीटर चौड़ा और 1100 टन वजनी है, और 25 नौट लगभग 46 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है. इसमें अत्याधुनिक सोनार सिस्टम और एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर लगे हैं, जो इसे दुश्मन पनडुब्बियों के खिलाफ बेहद प्रभावी बनाते हैं.