PM-राहुल की सबसे लंबी बैठक…राहुल गांधी ने किन नामों को कहा ना
PM-राहुल की सबसे लंबी बैठक…राहुल गांधी ने किन नामों को कहा ना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सीआईसी और सीवीसी के चयन को लेकर हुई बैठक अब समाप्त हो गई है. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जो अब तक उनकी सबसे लंबी मुलाकात मानी जा रही है. बैठक में राहुल गांधी ने सरकार द्वारा सुझाए गए नामों पर आपत्ति जताई और आधिकारिक तौर पर डिसेंट नोट भी दर्ज किया.राहुल गांधी ने मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त और सतर्कता आयुक्त इन तीन महत्वपूर्ण पदों के लिए सरकार की तरफ से पेश किए गए नामों पर सहमति देने से इनकार किया.वीडियो में जानिए बैठक में क्या हुआ, क्यों नहीं बनी सहमति?