फिल्‍म शोले के फैन हैं जयशंकर! गब्‍बर सिंह के गांव का कर चुके दौरा खुद बताया पूरा किस्‍सा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में फिल्म शोले की 50वीं वर्षगांठ का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे उस स्थान पर गए, जो फिल्म में गब्बर सिंह का अड्डा था. वहां अब एक रिसॉर्ट बन गया है, जो पर्यटन के बढ़ते महत्व को दर्शाता है. जयशंकर ने कहा कि आज पर्यटन इतना विकसित हो गया है कि लोग अपनी युवावस्था की यादों को फिर से जीने के लिए ऐसी जगहों पर जाते हैं, जो फिल्मों के माध्यम से उनकी स्मृतियों का हिस्सा बनी हैं. शोले जैसी फिल्में सांस्कृतिक धरोहर के रूप में लोगों के दिलों में बसी हैं.

फिल्‍म शोले के फैन हैं जयशंकर! गब्‍बर सिंह के गांव का कर चुके दौरा खुद बताया पूरा किस्‍सा