VIDEO: S-400 ना होता तो क्‍या होता भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के एक-एक मिसाइल को कर दिया तबाह

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के तहत भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्‍तान के एयर डिफेंस सिस्‍टम को तबाह कर दिया. जवाब में पाकिस्‍तान की तरफ से भारत के 15 शहरों को निशाना बनाया गया. हालांकि रूस से मिले सुदर्शन एस-400 सिस्‍टम की मदद से भारत ने एक एक मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया. पाकिस्‍तान ने भारत पर मिसाइल की बारिश कर दी थी लेकिन किसी भी मिसाइल को भारत में गिरने नहीं दिया गया. अगर यह मिसाइल भारत के शहरों पर गिरते तो ‘आधा हिन्‍दुस्‍तान’ तबाह हो सकता था. हालांकि भारतीय सैना की मुस्‍तैदी के दम पर आसिम मुनीर के इरादे फुस्‍स साबित हो गए.

VIDEO: S-400 ना होता तो क्‍या होता भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के एक-एक मिसाइल को कर दिया तबाह