ऑपरेशन सिंदूर का मकसद अभी अधूरा है लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा
ऑपरेशन सिंदूर का मकसद अभी अधूरा है लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा
नई दिल्ली. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद अगर पाकिस्तान को सबक सिखाना था तो शायद ये मकसद अभी अधूरा है, क्योंकि हमारी कूटनीति विफल रही है. उन्होंने कहा कि इसका सबूत है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पाकिस्तानी जनरल, जिसके हाथ खून से रंगे थे, वो अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच कर रहा था. उन्होंने लोकसभा में कहा कि गृहमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के पास शरण में आने के बजाए कोई चारा नहीं था. सवाल है- आपने शरण दी क्यों? आतंकी हमारे देश में आकर लोगों को मार डालते हैं और आप उन्हें शरण दे रहे हैं. आपने इस बात का जवाब अपने एक भी भाषण में क्यों नहीं दिया?