Pamban Bridge Video: समंदर के सीने पर छुक-छुक कर दौड़ी ट्रेन इंडियन रेलवे ने रचा इतिहास
Pamban Bridge Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार 6 अप्रैल 2025 को नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. अब रामेश्वर आईलैंड का शेष तमिलनाडु से सीधा संपर्क और सुगम हो गया है. बता दें कि पुराने पंबन ब्रिज के खस्ताहाल होने के बाद नया ब्रिज बनाया गया है. यह इंडियन रेलवे की इंजीनियरिंग का एक बेमिसाल नमूना है.
