छाती पकड़ना डोरी तोड़ना रेप नहीं’ हाईकोर्ट की टिप्पणी पर बवाल NCW ने जताई कड़ी आपत्ति
छाती पकड़ना डोरी तोड़ना रेप नहीं’ हाईकोर्ट की टिप्पणी पर बवाल NCW ने जताई कड़ी आपत्ति
इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी कि छाती पकड़ना, पायजामे की डोरी तोड़ना रेप का अपराध नहीं पर विवाद बढ़ गया है. राज्यसभा सांसद और NCW की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अगर जज ही संवेदनशील नहीं होंगे, तो महिलाएं और बच्चे क्या करेंगे? उन्होंने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें किसी भी कृत्य के पीछे की मंशा को देखना चाहिए. रेखा शर्मा ने मांग की कि NCW को इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. उन्होंने कहा, जजों को समझाया जाना चाहिए कि वे ऐसे फैसले नहीं दे सकते. यह पूरी तरह गलत है, और मैं इसके खिलाफ हूं.