पुलिस पहरे में सरस्वती पूजा BJP नेता बोले- बांग्लादेश जैसे हालात
पुलिस पहरे में सरस्वती पूजा BJP नेता बोले- बांग्लादेश जैसे हालात
Kolkata College Saraswati Puja: कोलकाता के जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज में पुलिस घेरे के बीच हो रहे सरस्वती पूजा के बारे में सुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में फर्क नहीं है. वहां भी पुलिस घेरे में पूजा होती है. यहां भी ये ही जेहादी मॉडल है. उन्होंने कहा कि 49 प्रतिशत हिन्दुओं ने भाजपा को वोट दिया है और 4-5 प्रतिशत हिन्दू उनके साथ हो जायें तो बंगाल में उनकी सरकार होगी. शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहम भागवत के कोलकाता दौरे के ठीक पहले शुभेंदु का ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है.