तेल के टैंकर से आ रही थी अजीब आवाजें पुलिस ने रोका और खोला तो रह गई दंग वीडियो वायरल
तेल के टैंकर से आ रही थी अजीब आवाजें पुलिस ने रोका और खोला तो रह गई दंग वीडियो वायरल
जम्मू के हिरानगर पुलिस स्टेशन की टीम ने पीसीपी डिंगा अंब पर एक तेल टैंकर (रजिस्ट्रेशन नंबर JK03E7185) को रोका, जिसमें अवैध रूप से 14 गायें और 3 बैल ले जाए जा रहे थे. जांच के दौरान गोवंश की तस्करी का मामला सामने आया है. वाहन चालक शकूर अहमद, जो रामबन का रहने वाला है को पुलिस ने मौके से अरेस्ट किया है. टैंकर को जब्त कर लिया गया है और संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई क्षेत्र में गोवंश की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई.