2 KM तक जमीन कांप उठा2 घंटे तक धमाके होते रहेदेखिए चश्मदीदों की आंखों से जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा

जयपुर-अजमेर हाइवे पर सारवादा इलाके में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें एक केमिकल से भरा टैंकर एक गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में रखे 300 में से 200 सिलेंडर फट गए, जिससे धमाके करीब 2 घंटे तक चलते रहे. इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. प्रशासन की प्राथमिकता हाइवे को जल्द से जल्द सामान्य करना है ताकि वाहनों का आना-जाना फिर से शुरू हो सके. हादसे के कारणों में आरटीओ द्वारा टैंकर को रोकने की कोशिश को भी शामिल किया गया है.

2 KM तक जमीन कांप उठा2 घंटे तक धमाके होते रहेदेखिए चश्मदीदों की आंखों से जयपुर-अजमेर हाईवे हादसा