Nimisha Priya Story Video: घड़ी की टिक-टिक ईरान के रस्ते बात आखिर कैसे बचेगी निमिषा की जान

Nimisha Priya Story Video: भारतीय की केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया का यमन में फांसी होना तय है. निमिषा को बचाने के लिए भारत सरकार ने हरसंभव कोशिश की. मगर, निमिषा यमन के उस इलाके में कैद हैं, जहां वहां की सरकार की नहीं बल्कि हूती विद्रोहियों की चलती, इसलिए भारत सरकार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई. निमिषा की जान शरिया क़ानून की पेचीदगियों में फंसी है.16 जुलाई को फांसी दी जानी है. केरल की 37 साल की निमिषा प्रिया एक लोकल नागरिक की हत्या के आरोप में फंसी हुईं हैं. उनको शरिया कानून में फांसी हुई है और शरिया कानून के तहत ही फांसी से निमिषा को बचाया भी जा सकता है. चलिए, विस्तार में जानते हैं कि आखिर निमिषा किस मामले में फंसी हैं और कैसे उनकी जान बचाई जा सकती है...

Nimisha Priya Story Video: घड़ी की टिक-टिक ईरान के रस्ते बात आखिर कैसे बचेगी निमिषा की जान