Heart Attack Video: चलते-फिरते आया काल खड़े-खड़े गिर गया ASI जवान देखिए LIVE मौत

दिल्ली में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस के ASI की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वह दिल्ली पुलिस सिक्युरिटी विंग में तैनात था. इस वीडियो को देखकर आप यकीन कर लेंगे कि किसी की भी जिंदगी में चलते-फिरते मौत आ सकती है. उस एएसआई की तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी चल रही थी. घटना का सीसीटीवी सामने आया है. एस्केलेटर पर चढ़ने से पहले ही एएसआई जवान जमीन पर बेसुध होकर गिर गया. घटना 6 अक्टूबर की सुबह करीब सवा 9 बजकर 22 मिनट की है.

Heart Attack Video: चलते-फिरते आया काल खड़े-खड़े गिर गया ASI जवान देखिए LIVE मौत