गोवा के रोमियो लेन क्लब पर चला बुलडोजर इंटरपोल के जरिए फुकेट से लाए जाएंगे फरार लूथरा ब्रदर्स

गोवा के वागातोर इलाके में प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. अग्निकांड के बाद रोमियो लेन क्लब पर बुलडोजर चला दिया गया है. प्रशासन ने क्लब के अवैध हिस्सों को तोड़ दिया है. वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा पुलिस की पकड़ से दूर हो गए हैं. दोनों भाई घटना के तुरंत बाद देश छोड़कर भाग निकले. पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे. वहां से 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से फुकेट के लिए उड़ गए. गोवा पुलिस जब उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला. पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपका दिया है. अब गोवा पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है. सीबीआई के जरिए उनकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी भारत कोहली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया है. अग्निकांड में मारे गए लोगों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. प्रशासन अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. रोमियो क्लब पर बुलडोजर की कार्रवाई उसी का हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द भारत लाया जाएगा.

गोवा के रोमियो लेन क्लब पर चला बुलडोजर इंटरपोल के जरिए फुकेट से लाए जाएंगे फरार लूथरा ब्रदर्स