और घूरो लड़कियों कोकट गई जेब कान पकड़कर कहा- तौबा अब नहीं करूंगा ये काम

दिल्ली मेट्रो के महिलाओं कोच में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों को डीएमआरसी ने खूब सबक सिखाया है. डीएमआरसी ने विशेष अभियान चलाकर ऐसे यात्रियों से ना केवल जुर्माना वसूला, बल्कि उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी.

और घूरो लड़कियों कोकट गई जेब कान पकड़कर कहा- तौबा अब नहीं करूंगा ये काम
दिल्ली मेट्रो में हर स्टेशन, हर ट्रेन में ये अनाउंसमेंट होता रहता है कि ट्रेन का पहला डब्बा महिलाओं के आरक्षित है, पुरुष यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसमें सफर ना करें. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों ने बाज नहीं आते और जानबूझ कर लड़कियों वाले डब्बे में घुस जाते हैं. मेट्रो प्रशासन ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए बड़े पैमाने पर चैकिंग अभियान चलाया और महिलाओं के डब्बे में सफर करने वाले पुरुष यात्रियों पर जमकर जुर्माना लगाया. जुर्माना भरने के बाद कुछ लड़के बोले- ‘अब भूलकर भी आगे वाले डब्बे में नहीं चढ़ूंगा.’ दिल्ली मेट्रो रेल निगम -डीएमआरसी ने महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में घुस जाने पर 1900 से अधिक पुरूष यात्रियों पर जुर्माना लगाया है. डीएमआरसी ने बताया कि महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में प्रवेश करने पर पुरुष यात्री पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल जनवरी और जून के बीच डीएमआरसी ने महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में घुस जाने पर 1906 पुरुष यात्रियों पर जुर्माना लगाया. मई में सबसे अधिक 443 चालान काटे गये. अप्रैल में 419, फरवरी में 408, मार्च में 270, जनवरी में 245 और जून में 120 चालान काटे गये. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो महिलाओं के लिए आरक्षित डब्बे में घुस जाने वाले पुरुष यात्रियों पर नियमित रूप से जुर्माना लगाती है. दयाल ने कहा कि इस संबंध में समय-समय पर ट्रेनों के अंदर घोषणाएं की जाती हैं तथा आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अभियान चलाये जाते हैं. दिल्ली मेट्रो में पहला डब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होता है. डीएमआरसी ने कहा कि प्लेटफार्म पर यह दर्शाने के लिए साइनबोर्ड भी लगे होते हैं कि यह आरक्षित डिब्बा आमतौर पर कहां रुकता है. इसके अलावा हर डब्बे में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट भी होती हैं. डीएमआरसी ने कहा कि महिला डब्बे में सफर कर रहे यात्रियों का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए हैं और समय-समय पर विशेष अभियान चलाये जाते हैं. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग तो जानबूझ कर महिलाओं वाले डब्बे में चढ़ते हैं. उन्हें पता होता है कि पहले वाले डब्बे में सफर करने की मनाही है, इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाझ नहीं आते हैं. दिल्ली मेट्रो की 12 लाइनों पर डीएमआरसी के 288 स्टेशन हैं जिनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन और रैपीड मेट्रो गुरुग्राम शामिल हैं. दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर है. Tags: Delhi Metro, Delhi news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 18:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed