cough syrup case: दवा सैंपल फेलकंपनी पास मौत का कैसा खेल

राजस्थान में कफ सिरप का कहर बढ़ता जा रहा है. जयपुर के जेके लोन अस्पताल में डेस्टामेटोन सिरप से एक और बच्चे की मौत हो गई है,जिससे अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है. छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से चार को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.अभी भी दो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है कि मौतें दवा के कारण हुई हैं, लेकिन परिजनों का दावा है कि दवा की वजह से ही मौतें हुई हैं. इस मामले में पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

cough syrup case: दवा सैंपल फेलकंपनी पास मौत का कैसा खेल