बड़ी खबरें: बिहार में वोटिंग के साथ हिंसा भी डिप्टी सीएम पर हमला पहले चरण में बुर्का जांच से बवाल
बड़ी खबरें: बिहार में वोटिंग के साथ हिंसा भी डिप्टी सीएम पर हमला पहले चरण में बुर्का जांच से बवाल
बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान कई विवाद और घटनाएं सामने आईं. लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय कुमार के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप हुए. विजय सिन्हा ने अजय कुमार पर शराब के नशे में हंगामा करने और वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया, जबकि अजय कुमार ने विजय सिन्हा पर चुनाव हारने की धमकी दी. इस दौरान विजय सिन्हा के काफिले पर कीचड़, गोबर और पत्थर फेंके गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. विजय सिन्हा ने आरजेडी पर हमला करने और जंगलराज फैलाने का आरोप लगाया, जबकि महागठबंधन ने इसे लोगों का गुस्सा बताया. सिवान जिले में बीजेपी विधायक ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्के उतरवाकर जांच करने की मांग की, जिससे हंगामा खड़ा हो गया. दरभंगा में कांग्रेस और बीएसपी के पोलिंग एजेंटों के बीच विवाद और पत्थरबाजी हुई. महुआ विधानसभा सीट पर एक व्यक्ति को ईवीएम की फोटो खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मधुबनी में गृहमंत्री अमित शाह ने पूजा की और चुनावी रैली को संबोधित किया. आरजेडी ने दानापुर में वोटरों को रोके जाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से दखल देने की अपील की. मनेर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने पुलिस पर वोटरों के दस्तावेज चेक करने और बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया. मधुबनी में तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी मच गई. वहीं, महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार के बेटे की कंपनी पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों की जांच के आदेश दिए. वहीं, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं की बातचीत से पहले दोनों देशों की सीमा पर जंग छिड़ गई.