एयर चीफ AP Singh का बड़ा बयानऑपरेशन सिन्दूर में India ने गिराए पाक के 12 Fighter Jet

एयर चीफ एपी सिंह ने ऑपरेशन सिन्दूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के 10 से 12 फाइटर जेट्स मार गिराए हैं, जिसमें चार से पांच एफ-16 और जेएफ-17 फाइटर शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरफील्ड रनवे भी तबाह कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने उनके कई एयरफील्ड्स और इंस्टालेशन्स को निशाना बनाया है, जिससे उनके राडार, कमांड और कंट्रोल सेंटर्स, रनवे और हैंगर्स को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, हमने एक सी-130 क्लास एयरक्राफ्ट, एक ईडब्ल्यूसी क्लास एयरक्राफ्ट और कम से कम 425 फाइटर एयरक्राफ्ट को भी निशाना बनाया है।

एयर चीफ AP Singh का बड़ा बयानऑपरेशन सिन्दूर में India ने गिराए पाक के 12 Fighter Jet