बीयर पी डिनर किया बोला बस एक मिनट में आता हूं फिर लेडीज टॉयलेट में मिली लाश
बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर स्थित पब में 31 वर्षीय बैंक मैनेजर मेघराज संदिग्ध परिस्थितियों में लेडीज वॉशरूम में मृत पाया गया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है, मौत के कारण का पता लगाने के लिए सीन ऑफ क्राइम टीम एक्टिव है.
