म्यांमार ने लगाया एशियन हाईवे पर ब्रेक 70 फीसदी काम पूरा
म्यांमार ने लगाया एशियन हाईवे पर ब्रेक 70 फीसदी काम पूरा
ASIAN HIGHWAY: दुनिया में चीन अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिये आतुर है. खास तौर पर भारत के करीबी देशों को अपने कब्जे में करने के लिए कर्ज नीति पर काम कर रहा है. चीन की लिस्ट में पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश के अलावा थाइलैंड, इंडोनेशिया जैसे देश शामिल है. एशिया में अगर चीन को किसी एक देश से खतरा है तो वह है भारत. नेबरहुड फर्स्ट पॉलेसी के तहत भारत आपदा के समय सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और चीन को की एक वजह भी टीस की ये भी है. अब चीन के प्रभाव को कम करने के लिए सड़क मार्ग से व्यापर बढ़ाने का एशियन हाईवे को चुना है.