पीएम मोदी का अनोखा फैन हजारों KM की यात्रा पर निकला ढाई महीने का लगेगा समय
पीएम मोदी का अनोखा फैन हजारों KM की यात्रा पर निकला ढाई महीने का लगेगा समय
भोला जतिन गुर्जर का कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है. यह पदयात्रा मैं मोदी जी के लिए ही कर रहा हूं. मुझे मेरे परिवार का भी फुल सपोर्ट मिल रहा है. मेरे किसी भी परिवार के आदमी ने मुझे यह पदयात्रा करने से नहीं रोका. मैं अपने घर से अकेले ही पद यात्रा के लिए निकला हूं.
*
अनमोल कुमार/ मुजफ्फरनगरः देश में लोकसभा चुनाव का घमासान मचा हुआ है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को की हर तरफ भीड़ देखने को मिल रही है. एक ऐसा ही अनोखा समर्थक पैदल यात्रा करते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा है. जिसका नाम जतिन गुर्जर है, जो कि मेरठ का रहने वाला है. जतिन गुर्जर मुजफ्फरनगर से पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ जा रहा है और अलकनंदा से जल उठाकर पैदल ही अपने घर आएगा. जतिन का कहना है कि उन्होंने भगवान से मोदी जी को फिर से पीएम बनाने की कामना की है. जतिन गुर्जर अपने घर किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ से चलकर केदारनाथ पैदल यात्रा करेंगे और उधर से ढाई क्विंटल जल लेकर वापस पैदल यात्रा कर अपने घर पहुंचेगा.
न्यूज़ 18 लोकल की टीम को पैदल यात्रा कर रहे भोले जतिन गुर्जर ने बताया कि मेरे द्वारा मोदी जी की जीत के लिए ढाई क्विंटल जल के साथ पैदल यात्रा की जा रही है. इसीलिए मैं पैदल ही केदारनाथ जाऊंगा और अलकनंदा से जल उठाकर पैदल ही अपने घर आऊंगा. इस यात्रा को पूरा करने में करीब मुझे ढाई महीने का समय लगेगा और ढाई महीने के बाद मैं अपने घर आऊंगा. मैं करीब 12 दिन मेें पैदल ही केदारनाथ पहुंच जाऊंगा. मैं पहले भी हरिद्वार से जल लेकर अपने गांव किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ पहुंचा था. पहले मैं एक क्विंटल 90 किलो कांवड़ लेकर आया था.
मोदी है तो मुमकिन है
भोला जतिन गुर्जर का कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है. यह पदयात्रा मैं मोदी जी के लिए ही कर रहा हूं. मुझे मेरे परिवार का भी फुल सपोर्ट मिल रहा है. मेरे किसी भी परिवार के आदमी ने मुझे यह पदयात्रा करने से नहीं रोका. मैं अपने घर से अकेले ही पद यात्रा के लिए निकला हूं. पदयात्रा करते हुए मुझे जानता का काफी प्यार मिल रहा है.
जतिन गुर्जर ने लोगों से भी की अपील
पैदल यात्रा कर रहे जतिन गुर्जर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसा आप मुझे प्यार दे रहे हैं. वैसे ही आप मोदी जी को भी प्यार दंे और मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाएं.
Tags: Hindi news, Local18, Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed