भारत-चीन बॉर्डर पर क्या चल रहा वेस्टर्न कमान के चीफ ने आखिर क्यों दी चेतावनी

Indian Army On China Border: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कातियार ने कहा कि भारत को चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर हर समय पूरी तरह तै यार रहना जरूरी है. उन्होंने ऑपरेशनल रेडीनेस से समझौता न करने पर जोर दिया और सेना की निष्पक्षता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने की बात कही.

भारत-चीन बॉर्डर पर क्या चल रहा वेस्टर्न कमान के चीफ ने आखिर क्यों दी चेतावनी