ऐसी सीएम रही तो बंगाल का विभाजन तय अलग नॉर्थ बंगाल को कौन दे रहा हवा

मुर्शिदाबाद कांड के बाद एक बार फ‍िर बंगाल के विभाजन पर बात होने लगी है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा क‍ि वह सीएम रहीं तो बंगाल का विभाजन तय मान‍िए. आख‍िर उनके इस बयान के क्‍या हैं मायने.

ऐसी सीएम रही तो बंगाल का विभाजन तय अलग नॉर्थ बंगाल को कौन दे रहा हवा