शख्स ने मुंबई पुलिस को फोन पर दी 26/11 की तरह हमले की धमकी नंबर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी भारत के बाहर से एक पाकिस्तानी नंबर से दी गई थी. धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि मुंबई में 26/11 की तरह आतंकी हमला होगा.

शख्स ने मुंबई पुलिस को फोन पर दी 26/11 की तरह हमले की धमकी नंबर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हाइलाइट्समुंबई पुलिस को मिली '26/11 की तरह' हमले की धमकीमुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल रायगढ़ में समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव के मिलने के बाद मामला गंभीर मुंबई. एक शख्स ने मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शुक्रवार रात एक फोन करके 26/11 के भीषण आतंकी हमले के समान हमले की धमकी दी. पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी भारत के बाहर से एक पाकिस्तानी नंबर से दी गई थी. धमकी देने वाले शख्स ने दावा किया कि आतंकी हमला मुंबई में होगा. पुलिस विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसियां खतरे की जांच कर रहे हैं. इसके लिए रात से ही काम चल रहा है. अन्य एजेंसियों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमले 26 नवंबर 2008 को शुरू हुए थे. जब आतंकवादियों ने हमलों की एक सीरिज शुरू की थी. जिसमें पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने चार दिनों के दौरान पूरे मुंबई में 12 जगहों पर गोलीबारी और बमबारी की थी. महाराष्ट्र: रायगढ़ समुद्र तट पर मिली संदिग्ध नाव की जांच जारी, AK-47 के अलावा तलवार और चाकू भी मिले गौरतलब है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट पर एक संदिग्ध नाव मिली थी. जिसमें A-47 पाया गया. इस बोट में तलवार और चाकू भी पाए गए. नाव में 3 एके-47 राइफलों के साथ करीब 600 से ज्यादा कारतूस मिले. इतने ज्यादा घातक हथियारों से लैस नाव के लावारिश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. खबरों के मुताबिक ये नाव ओमान सिक्योरिटी की स्पीड बोट बताई जा रही है. इस मामले में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि नाव पाकिस्तान से आई है नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 26/11 Attack, Mumbai police, PakistanFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 10:09 IST