यूपी में यहां लगेगा ऑटम मेला जानिए निर्यातकों के लिए कितना है फायदेमंद

मुरादाबार में ईपीसीएच की तरफ से  ऑटम फेयर का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर फर्स्ट ड्रॉ ओपन हो चुका है और निर्यातकों को स्टॉल मिलना भी शुरू हो गया है. निर्यातकों को ई-मेल के जरिए स्टॉल आवंटन की सूचना प्राप्त हो रही है. एक्सपोर्ट कारोबार के नजरिये से ऑटम फेयर काफी अहम है. इसमें उत्पादों का डिस्प्ले लगाया जाता है ताकि उत्पाद की बिक्री हो सके.

यूपी में यहां लगेगा ऑटम मेला जानिए निर्यातकों के लिए कितना है फायदेमंद
मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां से पीतल का उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है. वहीं इन उत्पादों की बिक्री और निर्यात के लिए कई जगह स्टॉल लगाना पड़ता है. इन स्टाॅलों पर उत्पाद की बिक्री के साथ ऑर्डर भी मिलता है. इसको लेकर यहां जल्द ही ऑटम मेले का आयोजन होने वाला है. इसको लेकीर ड्रॉ निकालने का काम जारी है. ईपीसीएच मेले का कर रहा है आयोजन ऑटम फेयर को लेकर फर्स्ट ड्रॉ ओपन हो चुका है और निर्यातकों को स्टॉल मिलना भी शुरू हो गया है. एक्सपोर्ट कारोबार के नजरिये से काफी अहम माने जाने वाला ऑटम फेयर 2024 में उत्पादों का डिस्प्ले लगाने का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है. मेले के आयोजक ईपीसीएच (हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद) ने पहले चरण के अंतर्गत उन सभी निर्यातकों को स्टॉल का आवंटन कर दिया है. जो कई वर्षों से नियमित रूप से मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं. ईपीसीएच के प्रशासनिक समिति के को-ऑप्टेड सदस्य एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहले चरण में स्टॉलों का ड्रा होने के बाद निर्यातकों को स्टॉल आवंटित हो गए हैं. ई-मेल के जरिए निर्यातकों को मिल रही है जानकारी यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी के चेयरमैन जेपी सिंह ने बताया कि ऑटम फेयर के लिए पंजीकरण कराने वाले निर्यातकों को स्टॉलों का आवंटन उनके लोकेशन के साथ होना शुरू हुआ है. निर्यातकों को ई-मेल के जरिए स्टॉल आवंटन की सूचना प्राप्त हो रही है. निर्यातक मो. नाजिम ने बताया कि स्टॉल आवंटित होने के साथ ही मेले में हिस्सा लेने से जुड़ी तैयारियां भी शुरू की जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टॉलों की जानकारी एक हफ्ते के अंदर सभी निर्यातकों को प्राप्त हो जाएगी. Tags: Local18, Moradabad Police, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed