कट्टर हिंदू का मतलब RSS चीफ की सुन लें ये बात तो खत्म हो जाएंगे सारे फसाद
Mohan Bhagwat News: मोहन भागवत ने कट्टर हिंदू की परिभाषा स्पष्ट की, कहा कि सच्चा हिंदू सभी धर्मों का सम्मान करता है. उन्होंने हिंदुत्व को समावेशी बताया और धार्मिक विवादों पर चिंता जताई. उनका यह बयान सभी धर्मों में आपसी भाई-चारे को बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
