कानों में आ रही थी तेज आवाज 2 लड़कों के मोबाइल फोन पर चल रहा था बड़ा खेल तभी

मोबाइल गेम खेलने के दौरान आवाज इतनी तेज थी कि लड़कों को पीछे से तेज गति से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. टक्कर से दोनों पटरी से काफी दूर जा गिरे. एक की मौत वहीं घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

कानों में आ रही थी तेज आवाज 2 लड़कों के मोबाइल फोन पर चल रहा था बड़ा खेल तभी
चेन्नई. मोबाइल आज के दौर में लोगों की जरूरत बन गई है, लेकिन कई दफा ये अपने साथ मौत भी लेकर आती. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जहां मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने दो लड़कों की जान ले ली. रविवार को अत्तूर के पास दो लड़के रेलवे ट्रैक पर चलते के दौरान मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलते हुए एक तेज़ गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 17 वर्षीय के. दिनेश और उनके साथी 17 वर्षीय आर. अरविंद के रूप में की गई है. दोनों युवकों का संबंध पुतीरगौंडमपलयम से था और वे यथापुर स्थित एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की क्लास 11 के छात्र थे. घटना रविवार को करीब 12:45 बजे की है, जब दोनों किशोर मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलते हुए और हेडसेट्स लगाए हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे. उसी दौरान तेज़ गति से आ रही सालम-वृद्धाचलम पैसेंजर ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना इस बात का गंभीर संकेत है कि ट्रैक पर चलते समय फोकस करना कितना जरूरी है, खासकर जब लोग मोबाइल पर बिजी होते हैं. एक रेलवे पुलिस ऑफिसर ने कहा, “उन्होंने शायद ट्रेन का हॉर्न नहीं सुना क्योंकि उन्होंने हेडसेट पहन रखा था. वे पटरी से कई मीटर दूर जा गिरे. दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद ने बाद में शाम को दम तोड़ दिया.” पुलिस द्वारा अरविंद को पेथानाइकनपालयम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दिनेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उसी अस्पताल में भेजा गया. Tags: Chennai police, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 19:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed