Mission Swachhta aur Paani: दीया मिर्जा ने कहा- भारत में शौचालय की सफाई माना जाता है एक जाति का विषय

Dia Mirza in Mission Swachhta aur Paani: ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ टेलीथॉन में हिस्सा लेते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि हमारे समाज में एक सवाल यह भी है कि शौचालय की सफाई कौन करेगा? भारत में इसे एक जाति का विषय माना जाता है.  

Mission Swachhta aur Paani: दीया मिर्जा ने कहा- भारत में शौचालय की सफाई माना जाता है एक जाति का विषय
हाइलाइट्सदीया मिर्जा ने कहा मैंने बंद कर दिया सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमालदीया मिर्जा ने गंगा की यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को शेयर कियासिंगल-यूज प्लास्टिक की बोतलों से पीना बंद कर दिया- दीया मिर्जा मुंबई. ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ के तहत विश्व शौचालय दिवस के मौके पर देश के प्रमुख मीडिया समूह Network18 और हार्पिक (Harpic) की ओर से आयोजित मेगा टेलीथॉन में अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हम हर दिन कैसे जीना चुनते हैं, इसका प्रभाव हमारी आने वाली जिंदगी पर पड़ता है. उन्होंने साझा किया कि कैसे गंगा नदी पर एक यात्रा के दौरान, प्राचीन वातावरण में प्लास्टिक के बीहड़ों को देखा. दीया मिर्जा ने कहा कि मैंने सिंगल-यूज़ प्लास्टिक की बोतलों से पीना बंद कर दिया है. सिंगल-यूज प्लास्टिक का 1 प्रतिशत से भी कम रिसाइकिल किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में एक सवाल यह भी है कि शौचालय की सफाई कौन करेगा? भारत में इसे एक जाति का विषय माना जाता है. वहीं टेलीथॉन मिशन स्वच्छता और पानी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है. इसे लेकर लोगों में बदलाव लाने की जरूरत है. On #WorldToilet Day, lets aims to mobilize #India towards better sanitation Dia Mirza, @deespeak, Actor, Goodwill Ambassador UNEP: Sanitation, health, #Hygiene all connected to active daily choices#MissionSwachhtaAurPaani @harpic_india #toilets @ShereenBhan @KishoreAjwani pic.twitter.com/vos5wMCqug — up24x7news.com (@CNNnews18) November 19, 2022

ये भी पढ़ें: Mission Swachhta aur Paani: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- खेती में बर्बाद हो रहा बहुत पानी, किसान अपनाएं नई टेक्नोलॉजी

पानी की बर्बादी रोकना नई टेक्नोलॉजी का करें इस्तेमाल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

‘मिशन स्वच्छता और पानी’ टेलीथॉन में हिस्सा लेते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी अपनाने की जरूरत है जिससे पानी की बर्बादी कम हो सके. उन्होंने कहा कि पानी को बचाने की जरूरत है. किसानों को पानी का उपयोग सोच समझकर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में पानी की कमी का सामना ना करना पड़े.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mission Swachhta Aur PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 15:51 IST