कोलकाता. बीरभूमि जिले के शांतिनिकेतन में मंगलवार को पांच साल के बच्चे का शव पड़ोसी के घर की छत पर मिला. इससे इलाके में हिंसा भड़क गई. गुस्साए लोगों ने तोड़-फोड़कर घर में आग लगा दी. दरअसल, शुभम ठाकुर नाम का पांच साल का लड़का 18 सितंबर को बिस्किट लेने निकला और तभी से लापता हो गया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने पर टीमें गठित कर तलाश शुरू कर की गई थी. बीरभूमि के एसपी नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस पहले भी खोजी कुत्तों को लेकर आई थी, लेकिन घर की छत की जांच नहीं की थी. उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस लड़के को नहीं बचा सकी.
गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर में लगा दी आग
इलाके के लोगों के मुताबिक बच्चे के पिता पेशे से नाई हैं. उनके और पड़ोस में रहने वाली महिला के बीच विवाद चल रहा था. बच्चा रविवार को शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के मोलडागा गांव से लापता हो गया था. इसके बाद खोजने पर जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली लेकिन बच्चा नहीं मिला. जब पड़ोसी के घर की छत पर बच्चे की लाश मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर घर में आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Murder, Violence, West bengalFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 14:29 IST