हुर्र-हुर्र हम्म- हम्म सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट में ये तीसरा कौन है
Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा के अंतरिक्ष मिशन पर हैं. इस मिशन से वापस लौटने में पहले ही काफी देर हो चुकी है और अब एक और नई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है. दरअसल एयरक्राफ्ट के भीतर से रहस्यमयी आवाजें....
बता दें कि सुनीता और बुच की वापसी को लेकर नासा ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक स्टारलाइनर 6 सितंबर 2024 को बिना चालक दल के पृथ्वी पर वापस आएगा, जबकि विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 तक ISS पर रहेंगे. वे दोनों स्पेसएक्स क्रू ड्रैगो के जरिए वापसी करेंगे.
इन आवाजों को सबसे पहले विल्मोर ने महसूस किया. ह्यूस्टन में नासा के मिशन कंट्रोल के साथ एक रिकॉर्ड की गई बातचीत के दौरान विल्मोर ने स्टारलाइनर के इटंरनल स्पीकर पर एक माइक्रोफोन रखा जिससे ग्राउंड कंट्रोल को भी ये आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें कुछ भी हो सकती हैं और अब तक कुछ पता नहीं चल सका है कि ये क्या हैं और किसकी हैं… लेकिन फिर भी दोनों जन अपनी ड्यूटीज़ बखूबी निभा रहे हैं. (एजेंसियों से इनपुट)
Tags: International Space Station, Nasa study, Science news, Space, Space knowledge, Space news