हुर्र-हुर्र हम्म- हम्म सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट में ये तीसरा कौन है

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा के अंतरिक्ष मिशन पर हैं. इस मिशन से वापस लौटने में पहले ही काफी देर हो चुकी है और अब एक और नई मुसीबत खड़ी होती दिखाई दे रही है. दरअसल एयरक्राफ्ट के भीतर से रहस्यमयी आवाजें....

हुर्र-हुर्र हम्म- हम्म सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट में ये तीसरा कौन है
Sunita Williams News: भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जिस एयरक्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर पर हैं, उसमें से अजीब सी आवाजें आ रही हैं. एयरक्राफ्ट से आ रहीं आवाजें गहरी सांसों जैसी हैं. क्या इस एयरक्राफ्ट पर तीसरा कोई है? यदि हां तो यह कौन है… ये आवाज ऐसी हैं जैसे किसी डॉक्टर के स्टेथसकॉप से किसी धड़कन को सुना जाए, तब आती हैं. इन रहस्यमयी आवाजों ने न सिर्फ धरती पर मौजूद नासा स्टेशन ब्लकि नासा के मिशन पर अंत त्रा में पहुंची हुई सुनीता विलियम्स भी परेशान हैं. 8 दिन के मिशन पर गए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जो कई महीनों से वहां फंसे हैं, ने स्टेशन से डॉक किए गए बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से रहस्यमयी, भूतिया आवाजें सुनने की सूचना दी है. ये आवाजें आप भी नीचे दी गई वीडियो में सुन सकते हैं. सुनीता और बुच के अलावा नासा के इंजीनियरों को भी इनसे हैरानी है. NEWS : Astronauts are reporting that Boeing Starliner is emitting strange “sonar like noises” This is the real audio of it: pic.twitter.com/iMuIkFfj6U — Latest in space (@latestinspace) September 1, 2024

बता दें कि सुनीता और बुच की वापसी को लेकर नासा ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक स्टारलाइनर 6 सितंबर 2024 को बिना चालक दल के पृथ्वी पर वापस आएगा, जबकि विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 तक ISS पर रहेंगे. वे दोनों स्पेसएक्स क्रू ड्रैगो के जरिए वापसी करेंगे.

इन आवाजों को सबसे पहले विल्मोर ने महसूस किया. ह्यूस्टन में नासा के मिशन कंट्रोल के साथ एक रिकॉर्ड की गई बातचीत के दौरान विल्मोर ने स्टारलाइनर के इटंरनल स्पीकर पर एक माइक्रोफोन रखा जिससे ग्राउंड कंट्रोल को भी ये आवाजें सुनाई दीं. ये आवाजें कुछ भी हो सकती हैं और अब तक कुछ पता नहीं चल सका है कि ये क्या हैं और किसकी हैं… लेकिन फिर भी दोनों जन अपनी ड्यूटीज़ बखूबी निभा रहे हैं. (एजेंसियों से इनपुट)

Tags: International Space Station, Nasa study, Science news, Space, Space knowledge, Space news