उप-प्रधानमंत्री होने पर भी मेरे पिता ने भेदभाव झेला : दलित छात्र की हत्या पर बोलीं मीरा कुमार
उप-प्रधानमंत्री होने पर भी मेरे पिता ने भेदभाव झेला : दलित छात्र की हत्या पर बोलीं मीरा कुमार
Rajasthan Dalit Student Death: राजस्थान के जालौर जिले के सुराना गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने दलित छात्र इंद्र मेघवाल को 20 जुलाई को पानी का मटका छूने के आरोप में बुरी तरह से पीटा था. मेघवाल की 13 अगस्त को अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
नई दिल्ली. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंगलवार को राजस्थान में 9 वर्षीय बच्चे की मौत पर एक ट्वीट के जरिए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. दरअसल, राजस्थान के जालौर जिले के सुराना गांव में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने दलित छात्र इंद्र मेघवाल को 20 जुलाई को पानी का मटका छूने के आरोप में बुरी तरह से पीटा था. राजस्थान की इस वीभत्स घटना का जिक्र करते हुए मीरा कुमार ने कहा कि उनके पिता, पूर्व उप-प्रधानमंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम को सौ साल पहले इसी तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘100 वर्ष पहले मेरे पिताजी बाबू जगजीवन राम को स्कूल में सवर्णों के घड़े से पानी पीने से रोका गया था. किसी तरह उनकी जान बच गई. आज, इसी वजह से एक 9 वर्ष के दलित बच्चे को मार दिया गया. आज़ादी के 75 वर्षों के बाद भी जातिवाद हमारा सबसे बड़ा शत्रु है. कलंक है.’ मीरा कुमार ने एनडीटीवी से एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘अब, आजादी के 75 साल बाद भी भारत नहीं बदला है. यहां सबकुछ पहले जैसा ही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 22:40 IST