विदेश में नौकरी पाने का क्या है सही तरीका एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय बताया जब भी आप विदेश में नौकरी के लिए एजेंट का चयन करें, तो यह सुनिश्चित करें कि वह भारत सरकार के पास रजिस्टर्ड और प्रमाणित हो. नकली या अवैध एजेंट से डील करने पर धोखाधड़ी और कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. एजेंट की प्रमाणिकता की जांच वेबसाइट से कर सकते हैं.

विदेश में नौकरी पाने का क्या है सही तरीका एक्सपर्ट से जानें सबकुछ
मेरठ. इस प्रगतिवादी दौर में अक्सर लोगों का सपना विदेश में नौकरी करने का होता है. इसमें स्किल्ड और अनस्किल्ड की संख्या खूब होती है. कई बार जल्दबाजी में दस्तावेज को लेकर गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में इस सपने को पूरा करने के लिए सावधानी भी जरूरी है. अगर आप विदेश में नौकरी के लिए जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अन्यथा जेल जाने जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. विदेश जाने से पहले एजेंट के साथ डील करने से लेकर कानूनी प्रक्रिया तक के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर लोकल 18 ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय से बातचीत की. उन्हाेंने बेहद बारिकी से तथ्यों को समझाया. एजेंट से डील करते समय रखें इन बातों का ध्यान क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय लोकल 18 को बताया जब भी आप विदेश में नौकरी के लिए एजेंट का चयन करें, तो यह सुनिश्चित करें कि वह भारत सरकार के पास रजिस्टर्ड और प्रमाणित हो. नकली या अवैध एजेंट से डील करने पर धोखाधड़ी और कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. एजेंट की प्रमाणिकता की जांच के लिए आप https://www.mea.gov.in/protector-general-emigrants.html की वेबसाइट पर जाकर उसकी वैधता की पुष्टि कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही https://emigrate.gov.in वेबसाइट पर पंजीकृत एजेंसी के माध्यम से ही विदेशी जाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि संबंधित पंजीकृत एजेंसी के एजेंट से हर बात लिखित रूप में करवाएं. नौकरी का अनुबंध स्पष्ट और विस्तार से पढ़ें. जिसमें वेतन, काम की शर्तें, आवास और अन्य सुविधाओं का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए. अगर एजेंट मौखिक रूप से कुछ वादे करता है तो उसे भी लिखित रूप में अनुबंध में शामिल करवाएं. यहीं नहीं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर अगर एजेंट अग्रिम भुगतान की मांग करता है तो सतर्क रहें. वैध एजेंट आमतौर पर पहले से ज्यादा पैसे नहीं मांगते. यदि एजेंट द्वारा अत्यधिक भुगतान की मांग की जा रही है तो यह संकेत हो सकता है कि कुछ गड़बड़ है. क्या है कानूनी प्रक्रिया और दस्तावेज यह सुनिश्चित करें कि आप जिस देश में जा रहे हैं, वहां काम करने के लिए उचित वीज़ा आपके पास हो. कई बार एजेंट टूरिस्ट वीज़ा पर नौकरी का झांसा देकर भेज देते हैं, जो अवैध है और आपको जेल भी हो सकता है. वीज़ा प्रक्रिया के दौरान अपना दस्तावेज खुद तैयार करें और उनकी सत्यता की जांच करें. जिस देश में आप जा रहे हैं, वहां के इमिग्रेशन नियमों का पालन करें. अवैध तरीके से प्रवेश करने या काम करने पर आपको गंभीर कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपने पासपोर्ट, वीज़ा, नौकरी का अनुबंध और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की कॉपी अपने साथ रखें और एक कॉपी अपने घरवालों के पास भी छोड़ें. इससे किसी भी आपात स्थिति में सहायता मिल सकती है. क्या है विशेषज्ञ की राय सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि विदेश में नौकरी करने से पहले एजेंट की जांच-पड़ताल करना और कानूनी प्रक्रिया का पालन करना बहुत जरूरी है. एजेंट के साथ हर डील को लिखित रूप में करना चाहिए और किसी भी संदिग्ध स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. अवैध तरीके से विदेश में नौकरी करने से न केवल कानूनी समस्याएं हो सकती है बल्कि आपकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. साथ ही अपने वीजा की समय अवधि पूरी होने से पहले ही उसको नियमों के अंतर्गत रिनुअल कर लें, ताकिआप किसी भी प्रकार की परेशानी में ना फंसे. बताते चलें कि जब आप भारत सरकार की https://www.mea.gov.in/protector-general-emigrants.html वेबसाइट पर जाएंगे. तो आपको हर तरह की जानकारी मिल जाएगी. यहां आप विदेश जाने से पहले उन सभी बातों का अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं. Tags: Jobs, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 19:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed