NEET परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम सोशल मीडिया को लेकर कही ये बड़ी बात
NEET परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम सोशल मीडिया को लेकर कही ये बड़ी बात
लोकल 18 की टीम द्वारा नीट यूजी में बेहतर परफॉर्म करने वाले युवाओं से खास बातचीत की, जिसमें देश में 589 रैंक हासिल करने वाले अक्षत वर्मा ने बताया कि कठिन परिश्रम में ही जीत का मंत्र छिपा हुआ होता है.
मेरठ. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET Results 2024) यानी नीट यूजी 2024 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. इसमें मेरठ के युवाओं ने भी परचम लहराया है. परीक्षा में पांच छात्र-छात्राओं ने 700 से ज्यादा अंक हासिल करते हुए माता-पिता का नाम ऊंचा किया है. अगर इनकी ऑल इंडिया रैंक की बात की जाए तो इसमें अक्षत वर्मा ने 710 अंक पाकर 589 रैंक हासिल की है. वहीं आराध्या ने भी 710 अंक हासिल करते हुए ऑल इंडिया में 608 रैंक हासिल की है. इसी के साथ-साथ दिव्यांश गुप्ता ने 913, कृतिका गर्ग ने 1118 और ऋषि पाहवा ने 1176 रैंक हासिल की है.
लोकल 18 की टीम द्वारा नीट यूजी में बेहतर परफॉर्म करने वाले युवाओं से खास बातचीत की, जिसमें देश में 589 रैंक हासिल करने वाले अक्षत वर्मा ने बताया कि कठिन परिश्रम में ही जीत का मंत्र छिपा हुआ होता है. वह कहते हैं कि अगर शुरू से ही हम अपने सिलेबस पर अच्छे से फोकस रखें, तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. वह मेडिकल के क्षेत्र में अध्ययन करते हुए मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं. आराध्या ने भी कहा कि वह कोचिंग के अलावा निरंतर 7 से 8 घंटे अपने सब्जेक्ट का अध्ययन करती थीं. वह गरीब से गरीब मरीज को भी बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं, इसीलिए अब वह अच्छे से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर करेंगी.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
कृतिका गर्ग ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से काफी दूरी बनाई हुई है. जीवन में जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए, तब तक सोशल मीडिया से दूर ही रहना चाहिए. उनका कहना है कि जीवन में अगर हम लोग किसी भी विषय पर फोकस करते हुए निरंतर उसमें अध्ययन प्रक्रिया जारी रखें, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ टीचरों को दिया. इसी तरह से दिव्यांश गुप्ता और ऋषि पाहवा ने भी कहा कि युवाओं को पहले अपनी एजुकेशन पर फोकस करना चाहिए. जब हम एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाएं, उसके बाद यह चीज अच्छी लगती है.
Tags: Local18, NEET, Neet exam, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed