मेरठ नगर निगम ऑफिस पहुंचा फौजी स्टाफ ने धक्का देकर गिराया और फिर
मेरठ नगर निगम ऑफिस पहुंचा फौजी स्टाफ ने धक्का देकर गिराया और फिर
Meerut News : असम में तैनात फौजी तीन दिन की छुट्टी लेकर मेरठ नगर निगम ऑफिस पहुंचा. उसने अधिकारियों से कहा कि बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट में कुछ गड़बड़ी है, उसे ठीक कराना है. फिर ऑफिस में फौजी के साथ जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता.
मेरठ. मेरठ नगर निगम में जन्म प्रमाणपत्र में सुधार के लिए पहुंचे एक फौजी से मारपीट की गई. पूरे स्टाफ के सामने दफ्तर में फौजी को नगर निगम के ही कर्मचारियों और कुछ लोगों ने गिरा-गिराकर पीटा. इसमें तीन लोगों के नाम मुख्य रूप से सामने आ रहे हैं. फौजी असम में भारतीय सेना में पोस्टेड है. मेरठ का रहने वाला है. अपनी बेटी के जन्म प्रमाणपत्र के सिलसिले में मंगलवार को मेरठ नगर निगम पहुंचा था. फौजी अपने काम के लिए स्टाफ से कहने लगा. उसने कहा-बेटी के जन्म प्रमाणपत्र में कुछ गड़बड़ी है, उसे ठीक कराना है. इस काम के लिए उसे मजबूरन तीन दिन की छुट्टी लेकर मेरठ आना पड़ा है ताकि यहां आकर वो अपना काम करा सके. तभी वहां बैठे राहुल, सईद और एक अन्य युवक उसे अपने साथ ले गए, फिर पीटना शुरू कर दिया.
सामने दो अपर नगरायुक्त पंकज और प्रमोद भी मौजूद थे लेकिन, दोनों ने मामले का संज्ञान नहीं लिया. अफसर, कर्मचारियों के सामने दफ्तर में ही फौजी के साथ मारपीट होती रही. फौजी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डॉ. हरपाल का कहना है कि फौजी आया था, उस समय पोर्टल बंद था. उनसे कुछ दिन इंतजार के लिए कहा गया था लेकिन तभी राहुल व कुछ अन्य लोग उसे बाहर बुलाने लगे। बाहर ले जाने लगे. वहां उससे मारपीट हो गई.
Tags: Meerut news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 23:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed