आधुनिक तकनीक से मरीजों का बेहतर उपचार कर रहे हैं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धीरज सोनी

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धीरज सोनी के नेता में लगातार मरीजों को बेहतर सुविधाओं के साथ इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

आधुनिक तकनीक से मरीजों का बेहतर उपचार कर रहे हैं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धीरज सोनी
विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में संचालित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक अब मरीजों के लिए उम्मीद का नया केंद्र बनकर उभरा है. यह ब्लॉक  खासकर कार्डियो से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उम्मीद का केंद्र है. अब मरीजों को दिल्ली के बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. यह संभव हुआ है डॉक्टर धीरज कुमार सोनी की बदौलत. सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कार्डियो विभाग का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर सोनी और उनकी टीम लेटेस्ट मशीनों और टेक्नोलॉजी की मदद से जटिल से जटिल हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज कर रही है. अभी तक मरीजों को इसके इलाज के लिए दिल्ली भागना पड़ता था. टेक्नोलॉजी के सहारे मिल रहा है मरीजों का उपचार कार्डियो विभाग में सिंगल और डबल चेंबर पेसमेकर, आईसीडी, कॉम्बो डिवाइस, एलबीबीबी पेसिंग, रोटा एब्लेशन, ओसीटी और एफएफआर जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा जन्मजात दिल में छेद जैसी समस्याओं का भी इलाज किया जा रहा है. खास बात यह है कि प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में यहां बहुत कम खर्च में मरीजों का इलाज हो जाता है. मरीजों को सिर्फ इस्तेमाल होने वाले सामान का ही खर्च उठाना पड़ता है. डॉक्टर सोनी और उनकी टीम की बदौलत मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है. 12000 से अधिक को मरीजों का हो चुका है ट्रीटमेंट दिल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे डॉक्टर सोनी ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से एमडी मेडिसिन और डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, दिल्ली से डीएम कार्डियोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है. डॉक्टर सोनी पिछले 10 सालों में 12,000 से अधिक मरीजों का इलाज कर चुके हैं, जिनमें हार्ट अटैक और धमनियों में रुकावट जैसी समस्याएं भी शामिल हैं. डॉक्टर धीरज कुमार सोनी की कहानी हमें प्रेरित करती है कि अगर हम मेहनत और लगन से काम करें तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. Tags: Health, Heart Disease, Local18FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed