तालाब के किनारे लगाएं ये 4 पेड़कम खर्च में मिलेगा मछलियों को अच्छा भोजन

एक्सपर्ट शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि मछली पालन करने वाले किसान अपने तालाब के किनारे चारों ओर पेड़ लगा दें जिससे मछलियों को भरपूर मात्रा में भोजन के साथ अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही मछलियों का प्राकृतिक रूप से भी विकास होगा.

तालाब के किनारे लगाएं ये 4 पेड़कम खर्च में मिलेगा मछलियों को अच्छा भोजन
सौरभ वर्मा/ रायबरेली : मछली पालन आज के समय में रोजगार का एक बेहतर जरिया बन कर सामने आया है. देश के युवा इससे जुड़कर रोजगार कर रहे हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं. मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए नयी तकनीक और नयी पद्धति का भी इस्तेमाल हो रहा है. नयी तकनीक और पद्धति के बेहतर उत्पादन हासिल किया जा सकता है. साथ ही अधिक उत्पादन से अधिक कमाई भी होती है. अगर आप इससे दोगुना मुनाफा कमाना चाहते हैं .तो कृषि विशेषज्ञ की यह सलाह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. जिससे आप मछली पालन के साथ ही उसी जमीन से और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी शिव शंकर वर्मा ( बीएससी एजी डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या) बताते हैं कि मछली पालन करने वाले किसान अपने तालाब के किनारे चारों ओर पेड़ लगा दें जिससे मछलियों को भरपूर मात्रा में भोजन के साथ अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही मछलियों का प्राकृतिक रूप से भी विकास होगा. लेकिन किसानों को यह ध्यान देना होगा कि तालाब के किनारे उन्ही पेड़ों को लगाएं जिनके पत्ते मुलायम और आसानी से पानी में सड़ या गल जाएं. कम खर्च में मिलेगा मछलियों को अच्छा भोजन शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि मछली पालक किसान अपने तालाब किनारे मुख्य रूप से सहजन, जामुन, आम, केले के साथ ही कम पतझड़ वाले पौधे लगा दें. क्योंकि इनकी पत्तियां मुलायम होती हैं. साथ ही इन पौधों के पत्ते पानी में आसानी से सड़ जाते हैं. एवं इन पर कीड़े मकोड़े भी रहते हैं. जो तालाब में गिरने के बाद मछली का आहार बन जाते हैं .पौधों का रोपण करते समय ध्यान दें कि वह तालाब से लगभग 2 से 2.5 मीटर की दूरी पर हों . हवा चलने पर इन पेड़ों के पत्ते सीधे तालाब में आकर गिर जाएंगी. जिससे मछलियों को अच्छा भोजन मिलेगा . साथ में इन पेड़ों पर बल्ब लगा दें. जिससे कीड़े-मकोड़े आकर्षित होकर बल्ब के पास पहुंचेंगे और टकराकर तालाब में गिरेंगे. जो मछलियों के लिए आहार बन जाएंगे जिससे आपको मछलियों को दाने की कम जरूरत पड़ेगी .आपका खर्च बचेगा यह मछलियों का प्राकृतिक भोजन मिलेगा. तालाब रहेगा गर्मियों में भी ठंडा शिव शंकर वर्मा बताते हैं कि तालाब के किनारे पौधे लगाने से तालाब के चारों ओर छाया बनी रहती है. जिससे मछलियों के मरने की आशंका कम हो जाती है. साथ ही समय-समय पर तालाब की सफाई जरूर करते रहना चाहिए. तालाब के पानी को ठंडा रखना चाहिए. इसके लिए आप तालाब के किनारे पर केले के पौधे में लगा सकते हैं. केले के पत्ते तालाब के पानी की सफाई के लिए उपयुक्त माने जाते हैं .लेकिन ध्यान रहेगी केले के पत्ते सड़ने से पहले जाल के माध्यम से बाहर निकाल लें. ताकि मछलियों को नुकसान ना हो .तालाब के किनारे पेड़ लगाने से मछली पालकों को दोहरा फायदा होगा. क्योंकि पानी को ठंडा रखने के लिए भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. एवं पत्ते गिरने से मछलियों को आहार भी मिलता रहेगा. Tags: Agriculture, Local18, Rae Bareli News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed