घर में एक साथ निकले 40 सपोले परिवार वालों के उड़े होश जानें कितने खतरनाक

Meerut News: सांप के बच्चे के निकलने की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक घर में अचानक से सांप के 40 बच्चे निकल आए हैं. इसके बाद संबंधित क्षेत्र की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी रेस्क्यू किया.

घर में एक साथ निकले 40 सपोले परिवार वालों के उड़े होश जानें कितने खतरनाक
मेरठ /विशाल भटनागर: इस गर्मी जीव जंतु से लेकर मनुष्य तक परेशान है. सभी लोग ठंडक की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक में भी देखने को मिला है. जब गर्मी से परेशान होकर एक घर में एक नहीं बल्कि, 40 सांप के बच्चे निकल आए. इसे देखकर घर में हड़कंप मच गया. सांप के बच्चे के निकलने की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई वीडियो को देखकर अलग-अलग तरह की बातें करता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा मेरठ डीएफओ राजेश कुमार से फोन पर बातचीत की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी. एक घर में अचानक से कुछ सांप के बच्चे निकल आए हैं. इसके बाद संबंधित क्षेत्र की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. सुबह के समय लगभग 20 सांप के बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद फिर से संबंधित क्षेत्र से ही विभाग को सूचना मिली है कि और भी कुछ सांप के बच्चे निकल आए हैं. शाम को फिर टीम पहुंची और लगभग 15 सांप के बच्चों को पकड़ा. टोटल 40 ऐसे सपोले उस घर से पकड़े गए है, जो नाले में पानी चौक होने के कारण इस घर में प्रवेश कर गए. पानी में ही रहना पसंद करते हैं ये सांप मेरठ डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सरस्वती लोक में जो सपोले पाए गए हैं. उन सभी को रेस्क्यू कर संबंधित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. वह कहते हैं कि यह सभी पानी के सांप थे. ऐसे में यह भले ही गर्मी के बीच पानी से निकलकर थोड़ी बहुत देर को बाहर आ जाए. लेकिन यह पानी में रहना ही काफी पसंद करते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाले के पास गंदगी अधिक थी. इसलिए सांप के बच्चों की निकलने की घटना हुई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अनेकों तरह की भ्रांतियां को भी खारिज करते हुए कहा यह किसी भी तरह के कोई विषैले नाग नहीं थे, सिर्फ पानी वाले सपोले थे. Tags: Ajab ajab news, Khabre jara hatke, Local18, Meerut news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed