मऊ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऐसे करें आवेदन
मऊ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऐसे करें आवेदन
Mau News: मऊ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में मऊ के अलावा आसपास के जिलों के भी प्रतिभागी शामिल होंगे. जहां लोग अपने शारीरिक कौशल को पेश करेंगे.
सुशील सिंह/मऊ: बॉडी बिल्डिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. मऊ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन होने वाला है. सीडीओ मऊ प्रशांत नागर ने बताया कि 28 मई को बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन होगा. इस प्रतियोगिता के जरिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है. इसे ध्यान में रखते हुए बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन हो रहा है. यहां पर लोग अपना शारीरिक कौशल को पेश करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मतदान को लेकर जागरूक किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन लोगों के लिए मनोरंजन काफी जरिया होगा. इसमें मऊ जिले के अलावा आसपास के जिलों के भी प्रतिभागी शामिल होंगे. इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि 28 मई को लोग मऊ के स्टेडियम में शाम 5 बजे से पहले जरूर पहुंच जाएं.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
जो लोग इस बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में भाग लेना चाहते हैं. उनके लिए 2 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जो इस प्रकार है 7310334822, 6387904806 यह मोबाइल नंबर आपके शहर के प्रमुख जिम सेंटर के बाहर लगे पोस्टर पर मिल जाएंगे. आप इन मोबाइल नंबरों पर फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन के विजेताओं को उचित इनाम भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेट के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है. सूचना अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोग इस बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और इस आयोजन को सफल बनाएंगे. साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed