सावन को लेकर काशी में तैयारी तेज शिवभक्तों के लिए किए जा रहे यह खास इंतजाम

Sawan 2024: प्रशासनिक इंतजामों से इतर मठ-मंदिरों में भी तैयारियां जारी है. शिव मंदिरों को सजाने के साथ वहां रुद्राभिषेक जैसे विभिन्न आयोजन को लेकर मन्दिर में इंतजाम किए जा रहे हैं.

सावन को लेकर काशी में तैयारी तेज शिवभक्तों के लिए किए जा रहे यह खास इंतजाम
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में सावन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. शिवभक्तों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. जिन रास्तों से कावड़ियों को गुजरना है, उन जगहों पर विशेष साफ सफाई के साथ दूसरे इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. सबसे खास इंतजाम काशी विश्वनाथ मंदिर में किया जा रहा है. प्रशासनिक इंतजामों से इतर मठ-मंदिरों में भी तैयारियां जारी है. शिव मंदिरों को सजाने के साथ वहां रुद्राभिषेक जैसे विभिन्न आयोजन को लेकर मन्दिर में इंतजाम किए जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ में रेड कार्पेट पर स्वागत इन सब के अलावा नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के धाम में सावन को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार भी रेड कार्पेट और पुष्प वर्षा से काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का स्वागत होगा. इसके अलावा मंदिर के सेवादार भक्तों के सहूलियत के लिए हमेशा उपलब्ध होंगे. साफ-सफाई के निर्देश वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिन रास्तों से कावड़ियों को गुजरना है, उन रास्तों को दुरुस्त करने के साथ वहां विशेष साफ सफाई के इंतजाम के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी चाक चौबंद इंतजाम की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही साथ जगह जगह शिविर लगाए जाने को लेकर अफसरों और स्वयं सेवी संस्थाओं से बातचीत जारी है. रेलवे और बस स्टेशन पर भी इंतजाम इन सब के अलावा पर्यटन विभाग भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट से शहर के प्रमुख शिव मंदिरों तक पहुंचने के लिए साइनेज बोर्ड के इंतजाम के साथ दूसरे जरूरी इंतजाम कर रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को शिवालयों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो. पर्यटन अधिकारी आर के रावत ने बताया कि इसके लिए सभी इंतजाम विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed