तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद के बाद अब वृंदावन में पड़ा छापा कई दुकाने बंद

Mathura Latest News: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने के बाद देश भर में विवाद मचा हुआ है. वहीं जब वृंदावन में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की तो कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकले.

तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद के बाद अब वृंदावन में पड़ा छापा कई दुकाने बंद
मथुरा. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद प्रसाद पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानों पर मिलने वाले प्रसाद की जांच की मांग उठाई थी. जिसके बाद खाद्य विभाग हरकत में आया है और खाद्य विभाग ने बताया कि अभी तक 27 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच 15 दिन में आएगी. हैरान करने वाली बात ये हैं कि जब टीम ने छापेमारी की तो जांच की डर से कई दुकानें बंद मिलीं. वहीं न्यूज 18 की टीम ने भी बांके बिहारी मंदिर में भगवान को लगने वाले प्रसाद भोग की जानकारी ली, तो मंदिर के गोसाईयों ने बताया कि मंदिर में जो प्रसाद बनता है उसके लिए सूखी सामग्री बाजार से आती है और जो घी का इस्तेमाल होता है वह गौशाला में बना होता है, तब कहीं जाकर भगवान को प्रसाद लगता है. साथ ही मंदिर में बाहर के किसी भी सामान का भोग नहीं लगता. दो युवक आसानी से पटाते थे नई लड़की, पुलिस ने पूछा- कैसे फंसाते थे? तरीका जानकर चौंके अफसर 121 शेंकी गोस्वामी सेवायत बांके बिहारी मंदिर 121 यशु गोस्वामी सेवायत बांके बिहारी मंदिर उधर खाद्य विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई से प्रसाद के नाम पर मिलावटी प्रसाद बनाने वालो में हड़कंप मच गया है. मिलावटी प्रसाद बनाने वाले दुकानदार दुकान बंद करके रखे हुए हैं, तो वहीं जो दुकानदार बिना मिलावट का प्रसाद तैयार कर रहा है उनकी दुकान खुली हुई है. तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद में राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान, बोले, ‘नॉनवेज तो हिंदू भी खा रहा…’ जिन दुकानदार ने अपनी दुकाने खोल रखीं हैं उनमें से एक ने न्यूज 18 को बताया कि वह अपने कारखाने पर ही प्रसाद तैयार करते हैं, जिसके लिए उनका एक भाई कारखाने पर रहता है और सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से कारखाने पर नजर रखी जाती है, ताकि किसी भी कारीगर के द्वारा कोई गलत हरकत ना की जाए. फिलहाल प्रसाद पर पॉलिटिक्स जारी है और अब देखना होगा कि पॉलिटिक्स कब और कहा जाकर थमेगी. Tags: Mathura news, UP news, VrindavanFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed