मन की बात: पीएम मोदी आज 11 बजे 91वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे
मन की बात: पीएम मोदी आज 11 बजे 91वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में आज देश के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात से जुड़ने के लिए आमंत्रित भी किया.
हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 91वां एपिसोड पीएम मोदी ने नागरिकों को मन की बात से जुड़ने के लिए आमंत्रित कियापीएम मोदी ने मन की बात पुस्तिका का जून संस्करण साझा किया
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में आज देश के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने नागरिकों को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात को सुनने के लिए आमंत्रित भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात पुस्तिका का जून संस्करण भी साझा किया. जिसमें अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, खेल के मैदान पर गौरव, रथ यात्रा और ऐसे ही कई विषय शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ‘मैं आप सभी को इस महीने के मन की बात में 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं. पिछले महीने के दिलचस्प विषयों जैसे अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, खेल के मैदान पर गौरव, रथ यात्रा और बहुत कुछ को कवर करने वाली एक पुस्तिका भी साझा कर रहा हूं.’
इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात के आज के एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने के लिए भी कहा था. लोग MyGov या Namo App पर अपने विचार साझा कर सकते हैं या फिर वे 1800-11-7800 नंबर डायल करके अपने विचार रिकॉर्ड करा सकते हैं.
मन की बात: पीएम मोदी ने गोल्ड मेडलिस्ट एल धनुष और काजोल सरगर के संघर्ष को किया सलाम
मन की बात कार्यक्रम के 90वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश के इतिहास के काले अध्याय कहे जाने वाले आपात काल के दौर को याद किया था, जो 1975 में लगाया गया था. पीएम मोदी ने कहा कि फिर भी आखिरकार हमारी लोकतांत्रिक भावना की जीत हुई. पीएम मोदी ने आपात काल का विरोध करने वालों की प्रशंसा की और कहा कि आपात काल के बाद भी लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास नहीं खोया. पीएम मोदी ने कहा कि आपात काल में नागरिकों के सभी अधिकार खत्म कर दिए गए थे. जिनमें संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दिया गया जीवन और निजी आजादी का अधिकार भी शामिल था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mann Ki Baat, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 07:45 IST