आलीशान रिजॉर्ट में रुका शख्स बना दिया 2 लाख से ज्याद का बिल सामने आई हकीकत

Goa Resort News: आलीशान रिजॉर्ट में रुकने के बाद शख्स ने वहां की हर फैसिलिटी का पूरा फायदा उठाया और आखिर में उसका बिल 2 लाख से ऊपर चला गया. इसके बाद रिजॉर्ट मैनेजमेंट को उस आदमी पर थोड़ शक हुआ.

आलीशान रिजॉर्ट में रुका शख्स बना दिया 2 लाख से ज्याद का बिल सामने आई हकीकत
पणजी. छुट्टी मनाने के लिए गोवा गए एक शख्स ने होटल वालों को ऐसा चूना लगाया कि सभी हैरान हैं. पहले तो उसने खुद को बड़ा अधिकारी बताया और फिर दो दिनों तक आलीशान रिजॉर्ट में जमकर मौज-मस्ती की और लाखों रुपए का बिल बना दिया. हालांकि, इससे पहले वह रिजॉर्ट से फरार होता, वहां काम करनेवालों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दी, जिसके बाद इस पूरी सच्चाई सामने आ गई. गोवा पुलिस ने खुद को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पेश कर एक रिजॉर्ट में दो लाख रुपये से अधिक की सुविधाएं लेने के आरोप में हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना मंड्रेम इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी मिरनांक सिंह ने रिजॉर्ट मैनेजमेंट से कहा कि वह गोवा सरकार में एक हाई प्रोफाइल ऑफिसर है और उसे एक आलीशान कमरा उपलब्ध कराया जाए. अधिकारी के मुताबिक, सिंह ने दो से चार जनवरी तक रिजॉर्ट में ठहरने के दौरान भोजन और ड्रिंक के साथ-साथ जिन अन्य सुविधाओं का लुत्फ उठाया, उनका कुल बिल 2.09 लाख रुपये का बना. उन्होंने बताया कि सिंह की पोल तब खुली, जब रिजॉर्ट मैनेजमेंट को गड़बड़ी का संदेह हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी के अनुसार, सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. Tags: Goa, Goa policeFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 22:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed