दुर्गा पूजा समितियों पर मेहरबान हुईं ममता बनर्जी दान राशि बढ़ाने के साथ बिजली बिल में बड़ी राहत
दुर्गा पूजा समितियों पर मेहरबान हुईं ममता बनर्जी दान राशि बढ़ाने के साथ बिजली बिल में बड़ी राहत
Durga Puja festival: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली प्रत्येक समिति को दी जाने वाली दान राशि में सोमवार को पिछले साल के मुकाबले 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है. अब प्रत्येक पूजा समिति को 50 हजार के बजाय 60 हजार रुपए मिलेंगे. उन्होंने इसके साथ ही पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला किया है.
हाइलाइट्सदुर्गा पूजा समितियों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेहरबान हुईं. दान राशि बढ़ाने का फैसला. पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) का आयोजन करने वाली प्रत्येक समिति को दी जाने वाली दान राशि में सोमवार को पिछले साल के मुकाबले 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है. अब प्रत्येक पूजा समिति को 50 हजार के बजाय 60 हजार रुपए मिलेंगे. उन्होंने इसके साथ ही पूजा पंडालों को 60 प्रतिशत की रियायत पर बिजली देने का भी फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी दुर्गा पूजा के दौरान 11 दिन के अवकाश की भी अर्हता रखेंगे. पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा इस साल 30 सितंबर को शुरू हो रहा है.
बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार यूनेस्को को दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक सितंबर को रैली निकालेगी.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र, राज्य के लिए धन जारी नहीं कर रहा है. इसके बावजूद हम पूजा समितियों के दान में वृद्धि करेंगे और पिछले साल के 50 हजार प्रति समिति के बजाय इस साल 60 रुपये प्रति समिति की दर से दान देंगे. हम बिजली के बिल में 60 प्रतिशत की छूट भी देंगे.
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि एक सितंबर की रैली का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है कोई भी इसमें शामिल हो सकता है. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं उच्च माध्यमिक स्कूलों के 10 हजार विद्यार्थियों को इस रैली के लिए आमंत्रित करूंगी. बनर्जी ने यह जानकारी यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई प्रशासनिक बैठक के दौरान दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Durga Puja festival, Mamta BanerjeeFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 09:18 IST